मालवा, मध्य प्रदेश: घर जाते समय एक नाबालिग दलित हिंदू लड़की के साथ सलमान ने छेड़छाड़ की; इस दौरान उसने उसे अपना मोबाइल नंबर दिया।लड़की ने अपने परिवार को इसकी सूचना दी, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी।सलमान गिरफ्तार, जेल। एससी/एसटी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज।
जेहादी मानसिकता लगातार अपना एजेंडा आगे बढ़ा रही है, लेकिन दुर्भाग्य के हिंदू अपने आप को सवर्ण, दलित में बांटे बैठे है जिस कारण जेहादी हिंदुओं का आसान शिकार कर के रहे है। छोटी छोटी बातों पर दलित हित चिंतक बनने वाले भी ऐसे मामलों में कुछ नहीं बोलते जब अपराधी कट्टरपंथी होते हैं
https://x.com/AngrySaffron/status/1989339050655014966?t=Cis8z_GVqiwhQqIAlQUbZA&s=08

