एक हाथ में कु📗 और एक में कंप्यूटर दोगे तो तैयार होंगे पढ़े लिखे घातक आतंकी जो सायनाइड से खतरनाक जहर बनायेंगे, रॉकेट बनायेंगे। दिल्ली ब्लास्ट में ऐसे ही पड़े लिखे आतंकी पकड़े गए है और अब एक ऐसा आतंकी गिरफ्तार हुआ जो रॉकेट बना रहा रह.. मोदी साहब इन्हें शिक्षा नहीं तुड़ाई चाहिए....
NIA ने रविवार को उस शख्स को भी गिरफ्तार किया था जिसके नाम पर हमले में इस्तेमाल हुई i20 कार दर्ज थी। उसकी पहचान आमिर राशिद अली के रूप में हुई है, जो पंपोर (कश्मीर) का निवासी है। उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली के लाल किले के पास हुए खौफनाक कार बम विस्फोट की जांच में एक बड़ा खुलासा किया है। एजेंसी ने बताया कि आतंकी मॉड्यूल हमास की तर्ज पर ड्रोन से हमले करने की साजिश रच रहा था। इस मॉड्यूल ने कॉमर्शियल ड्रोन को हथियार बनाकर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर विस्फोट करने की योजना बनाई थी, जिसमें छोटे लेकिन शक्तिशाली बम, कैमरा और बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया जाना था। यह साजिश इजरायल पर हमास के 7 अक्टूबर 2023 के हमलों से प्रेरित थी, जिसमें ड्रोन का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया था। एजेंसी ने खुलासा किया है कि जैश-ए-मोहम्मद का यह मॉड्यूल रॉकेट तैयार करने की प्रक्रिया में भी जुटा हुआ था।

