नकली नोटों के बड़े रैकेट का राजफाश करते हुए खंडवा पुलिस ने भोपाल से एक डॉक्टर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के गिरोह ने ट्रैवल एजेंसी की आड़ में फर्जी नोटों की छपाई कर लाखों की धोखाधड़ी को अंजाम दिया। यह वही गिरोह है, जिसके कारण 2 नवंबर को ग्राम पैठिया स्थित मदरसे में 19 लाख 78 हजार रुपए के नकली नोट मिले थे।
आरोपियों को खंडवा न्यायालय में रविवार शाम को पेश कर 3 दिनों की रिमांड ली गई है। अब जिन्हें लगता है कि ये जेहादी मानसिकता के लोग पढ़ लिखकर देश के लिए कुछ करेंगे तो हां ये देश के लिए बरबादी का सामन तैयार करेंगे , ये आतंक को हाईटेक कर देश को और बड़े खतरे में डालेंगे

