अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाला ध्वजारोहण समारोह इतिहास रचने जा रहा है। प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के शिखर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं भगवा विजय ध्वज फहराएंगे।
इस ऐतिहासिक क्षण के साथ देशभर के अनेक मठ-मंदिर भी अपने-अपने ध्वज बदलने की तैयारी में हैं, जिससे यह दिन राष्ट्रीय स्तर पर आस्था, परंपरा और एकता का अद्भुत प्रतीक बनेगा।
इस ऐतिहासिक दिवस को लेकर पूरी रामनगरी उत्साह और भक्ति भाव में सराबोर हो चुकी है।
अयोध्या के मुख्य मार्ग, बाजार, घाट, चौराहे और गलियाँ भगवा रंग से सजी नजर आ रही हैं।
घर-घर में ध्वज लगाने की तैयारी है.
संत-समाज, धार्मिक संगठनों और स्थानीय समितियों ने लोगों से अपील की है कि 25 नवंबर को अपने घर, दुकान, प्रतिष्ठान और वाहनों पर भगवा ध्वज अवश्य लगाएं, ताकि पूरा शहर एक स्वर में इस दिव्य क्षण का साक्षी बन सके।

