बच्चों के लिए फ़ोन? भारतीय माता-पिता को क्या हो रहा है? गढ़वा, झारखंड: ऑटो चालक इकबाल खान ने छठी कक्षा की एक नाबालिग हिंदू लड़की को मीठी-मीठी बातों में फंसाया। इकबाल ने उसका नंबर हासिल कर लिया और रोज़ाना उससे बात करता था।एक रात, वह उसे घर से ले गया।
मूर्ख लेकिन सतर्क परिवार ने उसका फ़ोन पास के रेलवे स्टेशन पर ट्रैक कर लिया। खान भाग गया, लेकिन लड़की को सुरक्षित बचा लिया गया।पिता ने एफआईआर दर्ज कराई; आरोपी फरार है। अब आप खुद विचार करें कि का बच्चों का असल अपराधी ये जेहादी है या वो मा बाप जो इस छोटी सी उमर में इस बच्चों को मोबाइल देकर जेहादियों का आसान शिकार बनने को तैयार किए
https://x.com/AngrySaffron/status/1985363392744632617?t=WH7-N_Kp9DzwSXtXBOYQVw&s=08

