नवी मुंबई के खारघर स्थित हाइड पार्क सोसाइटी में 102 संदिग्ध #बांग्लादेशी नौकरानियाँ हैं। ये सभी मुसलमान हैं और इनका फर्जी स्थायी पता पश्चिम बंगाल बताया गया है। पुलिस और पनवेल नगर निगम से इनके दस्तावेज़ों की प्रामाणिकता की जाँच करने का अनुरोध किया गया है।पुलिस फिलहाल हाइड पार्क पहुँच गई है और जाँच शुरू कर दी है, साथ ही कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है।
ये घटना हिंदुओं की भी मूर्खता को प्रदर्शित करती है, हिंदुओं को केवल नौकरानी चाहिए उन्हें कोई मतलब नहीं कि वो कौन है और वो उनके परिवार के साथ साथ देश के लिए खतरा बन सकती है। प्रशासन को ऐसे मालिकों को भी सजा देनी चाहिए जो बिना जांच पड़ताल देश के खतरे को नौकरी दे देते हैं।
साभार
https://x.com/jpsin1/status/1993601489621991616?t=krGq4tFUMGR2FgF9SRGm0g&s=08

