विचार कीजिए कि एक राज्य की मुख्यमंत्री बोल रही है कि यदि सर किया तो बंगाल में दंगे भडक जाएंगे और उसके भयावह परिणाम होंगे.. यानी गलत वोटर को हटाने की प्रक्रिया ना हो सके इसके लिए चेतावनी दी जा रही है परंतु इससे भी बड़ा दुर्भाग्य ये है कि हमारे देश के माननीय को यह धमकियां सुनाई नहीं दे रही...। अब भी यदि बंगाल की जनता नहीं समझ रही और सही निर्णय नहीं ले पा रही तो जो उनके साथ हो रहा है उसे कोई नहीं रोक सकता... अपना संघर्ष खुद ही लड़ना पड़ता है
"ममता बनर्जी ने कहा कि अगर SIR किया गया तो बंगाल में दंगे भड़क उठेंगे और उसके भयावह परिणाम होंगे... दंगे आपके द्वारा किए जाएंगे, क्योंकि बंगाल में आपकी सरकार है और पुलिस भी आपकी है। ममता बनर्जी आप धमकियां दे रही हैं...!"- संबित पात्रा , BJP प्रवक्ता

