क्या आप सोच सकते है को CJI जैसे पद पर कोई व्यक्ति बिना लॉ की डिग्री भी जाकर बैठ सकता है? हां कोलेजियम सिस्टम के कारण जो होता है एक तो हम सब जानते है लेकिन वहां भी जो व्यक्ति CJI बनता है वो कम से कम लॉ की डिग्री तो होल्ड करता ही है लेकिन देखिए संविधान संविधान चिल्लाने वाली कांग्रेस ने एक ऐसे व्यक्ति को CJI बना दिया जिसके पास लॉ की डिग्री तक नहीं थी... भूतपूर्व CJI कैलाश नाथ वांचू
अब भले ही कारण कुछ भी बताया जाय, भले ही कैलाश नाथ वांचू काफी प्रतिभाशाली हों लेकिन क्या CJI के पद पर कोई बिना लॉ की डिग्री जाकर बैठे ये उचित है.? उचित हो या न हो लेकिन कांग्रेस काल में ये सब कुछ संभव हुआ। अरे भाई जब केवल 1 वोट वाला व्यक्ति देश का PM बन सकता है तो बिना डिग्री वाला CJI क्यों नहीं बन सकता...🤷... चमचों किसनी चमचागिरी कर रहे हो.. जिनका न कोई सिद्धांत न कोई अच्छा इतिहास..