पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश जैसा नजारा। कूचबिहार ज़िले के तूफ़ानगज विधानसभा क्षेत्र के बारोकोडाली-2 पंचायत क्षेत्र के मानसाई गाँव में अज्ञात बदमाशों ने एक काली मूर्ति को निशाना बनाकर तोड़फोड़ की।काली माता का सिर तोड़ दिया गया है।
जब भाजपा विधायक मालती राव रॉय गाँव का दौरा करने गईं, तो कुछ तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उन्हें धमकाया।भाजपा विधायक मालती राव रॉय ने आरोप लगाया कि कई मूर्तियों को तोड़ा गया है। यदि हिंदू नहीं जागा तो हो सकता है यही नंगा नाच पूरे देश में हो और हिंदू केवल देखता रह जाए
साभार :
https://x.com/HinduVoice_in/status/1970073547830894845?t=pNFZOCxi3lZMBJJa8uJUkA&s=08