प्रयागराज HC ने 558 यूपी मदरसों की जांच रोक दी, NHRC ने शिक्षकों की तनख्वाह में भ्रष्टाचार को लेकर जांच का इशारा किया था, जो कामील और फज़ील डिग्रियों से जुड़ा था।ये डिग्रियां पहले ही SC द्वारा अवैध और unconstitutional घोषित की जा चुकी हैं।
जब SC खुद कह चुका है कि ये ILLEGAL हैं, तो HC जांच कैसे रोक सकती है? ये हैं भारतीय न्यायपालिका के अनमोल रत्न। क्या ये सब देखने के बाद भी जनता के मन में न्यायपालिका के प्रति विश्वास और सामना रहेगा? लगातार न्यायपालिका के स्तर में अति गिरावट से लगता है को न्याय अब मिलना पूरी तरह बंद होकर बस बिकेगा...खुलेआम बिकेगा
https://x.com/ocjain4/status/1970368984475410664?t=5PcshrWigN99SQR01xDRJw&s=19