सोनम वांगचुंग जिसे लोग एक एक्टिविस्ट मानते हैं वो तो बड़ा खिलाड़ी निकला। NGO के नाम पर फंड जुटाना और उसे अपनी ही कंपनी में ट्रांसफर करना... आइए इस खिलाड़ी का सच जाने और सबको बताएं ताकि सब समझ सकें कि देश में कितने डीप स्टेट के एजेंट किस किस रूप में है
देश में न जाने ऐसे कितने बहरूपिए हैं जो बाहर से देश प्रेमी और जनता के सेवक नजर आते हैं लेकिन भीतर से किसी एजेंडे पर काम कर रहे होते हैं। इसलिए देश के राष्ट्रप्रेमी जनता को सावधान रहने की आवश्यकता ताकि वह किसी गद्दार के झांसी में आकर अपने ही देश को बर्बाद ना करें।