जयपुर की इसाई संस्था \"ग्रेस होम\" से 15 मणिपुरी लडकियाँ छुड़ाई गई हैं ।
इन सबके साथ यौन शोषण हुआ है। लड़कियों की उम्र सिर्फ 7 से 15 के बीच है ।
जब लड़कियों का मेडिकल करवाया गया तो पता चला कि 15 में से 13 का कौमार्य भंग किया जा चुका है
और 13 में से 9 लड़कियों को ल्यूकोरिया नामक रोग से ग्रसित पाया गया जो कि सेक्स की अधिकता या सेक्स वर्करोँ में होता है ।
एक डॉक्टर ने जो इनकी देखभाल कर रही है उसने बताया इन लड़कियों को अँधेरे कमरे में रखा गया था जिससे इनमें विटामिन डी की कमी हो गई है
जब इन्हे बाहर निकाला गया तो हाथ पैर कांप रहे थे ।
अभी इनको विटामिन डी की गोलियाँ दी जा रही हैं ।
पुलिस की गिरफ्त में संस्था का मालिक पॉस्टर जैकब जॉन आया है जो कि एक पादरी है ।यह खबर केवल इंडियन एक्सप्रेस में छपी है और इसे किसी मीडिया चैनल ने एक मिनट के लिए भी नहीं दिखाया क्योंकि मामला ईसाई संस्था का था किसी हिंदू संत का होता तो आशाराम की तरह हर रोज डिबेट करवाते ।
-
ईसाई मिशनरी