यह कांग्रेसी अपने बंटवारे की राजनीति कभी-कभी किसी घटिया स्तर तक लेकर चले जाते हैं और ऐसे पद पर बैठे कांग्रेसी की सोच कर आपको नफरत हो जाएगी। एक कार्यक्रम में भारत की राष्ट्रपति महा महीम द्रोपति मुर्मू जी हैं कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया उनसे पूछ रहे हैं मैं तो कन्नड़ में ही बोलूंगा कि आपको कन्नड़ आती है ? 👇राष्ट्रपति जी का जवाब सुनकर आप खुश हो जाएंगे
सिद्धारमैया को अच्छी तरह से पता है कि द्रोपति मुर्मू जी उड़ीसा की रहने वाली है उनकी मातृभाषा उड़िया है उसके अलावा उन्हें इंग्लिश और हिंदी आती है थोड़ी बहुत बांग्ला भी आती है संथाली भाषा भी जानती हैं। लेकिन उसके बावजूद भाषा के नाम पर राष्ट्रपति वह भी एक आदिवासी महिला राष्ट्रपति का अपमान की आप कल्पना कर सकते हैं कि एक मुख्यमंत्री इस तरह से करेगा??
सिद्धारमैया जी कन्नड़ भाषा अच्छी भाषा है लेकिन अपने घटिया राजनीति में काम से कम महामहिम राष्ट्रपति जी का अपमान तो मत करिए उनको तो मत घसीटिये लेकिन महामही द्रोपति मुर्मू जी ने कितना शानदार जवाब सिद्धारमैंया को दिया आप खुद देखिये। सिद्धारमैया जी द्रोपति मुर्मू जी का जो जवाब है यह जवाब हर भाषा के नाम पर घटिया राजनीति करने वालों के लिए एक सबक है