पीएम मोदी ने कहा: "घुसपैठियों से देश को बचाएंगे, घुसपैठियों से देश को मुक्ति दिलाएंगे। मैं उन राजनेताओं से भी कहना चाहता हूँ—आप जो चुनौती लेकर मैदान में आए हैं न, मैं सीना तानकर उस चुनौती को स्वीकार करता हूँ।""और लिख लीजिए, मैं देखता हूँ कि घुसपैठियों को बचाने में आप कितनी ताकत लगाते हैं और घुसपैठियों को हटाने में हम कैसे अपना जीवन लगा देते हैं। हो जाए मुकाबला!"
"घुसपैठियों को बचाने के लिए निकले हुए लोगों को भुगतना पड़ेगा। मेरे शब्द याद रखिए, यह देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।"