बिहार के भागलपुर की वोटर लिस्ट में दो पाकिस्तानी महिलाओं का नाम सामने आया है, बड़ी बात ये है कि इनके पास आधार कार्ड है, ये पिछले चुनाव में वोट भी डाल चुकी हैं । बिना वीजा भारत में दशकों से रह रही है और वोट डाल रही है...सोचिए ऐसे और कितने घुसपैठिए कांग्रेसी शासन काल में भारत में रहकर भारत को खोखला कर रहे हैं
SIR की प्रक्रिया से देश में छुपे घुसपैठ पकड़े जा रहे हैं और उनके वोट से जो देश दश प्रभावित हो रहा था उसे पर रोक लग रही है यह अपने आप में एक सराहनीय कदम है लेकिन विपक्ष इसका विरोध कर रहा है आप सोचिए इनकी मनीषा क्या होगी आखिर यह क्यों घुस पत्तियां के साथ खड़े हैं आखिर यह क्यों फर्जी वोटर के साथ खड़े हैं क्या इनके लिए सट्टा की कुर्सी देश के भविष्य से ज्यादा मायने रखती है? देश की जनता को राष्ट्रहित में सोचकर उचित निर्णय लेना होगा