@bareillypolice ने फर्जी डॉक्यूमेंट्स के साथ रह रही मुनारा बी और उसकी बहनों को पकड़ा । मुनारा बी ने रिक्शा चलाने वाले यासीन से निकाह किया फिर आधार और पासपोर्ट बनवाया । ख़ुद को दिहाड़ी मजदूर बताने वाली मुनारा के दो मंज़िला घर पर लगे है CCTV कैमरे ,मुनारा ने 2 पासपोर्ट बनवाये और कई विदेश यात्राएं की 👇 विडियोज देखने हेतु क्लिक करें
पहले 2011 में अपना फिर 2012 में अपनी बहन के नाम पर दूसरा पासपोर्ट बनवाया पर फोटो अपनी लगवाई, इस पासपोर्ट पर उसने बांग्लादेश, दुबई, कुवैत और दूसरे देशों की यात्राएं कीं। पासपोर्ट की अवधि खत्म होने पर कुवैत में भारतीय दूतावास से तीसरा पासपोर्ट बनवा लिया मुनारा बी, सायरा बानो और तसलीमा ये तीनों अकेले नहीं बल्कि इनके पीछे पूरा नेटवर्क।