1978 के संभल दंगे जिसमें सिर्फ हिंदुओं की हत्या हुई थी और वह भी पूरे 250 हिंदू मारे गए थे। अभी योगी सरकार उसकी पुनः जांच करवा रही है, उसमें जब फाइल खोली गई तब बड़े आश्चर्यजनक खुलासे हो रहे हैं। उस वक्त उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह मुख्यमंत्री थे समाजवादी पार्टी की सरकार थी और मुलायम सिंह ने सभी मुसलमानो पर से मुकदमा वापस लेने का आदेश दिया था ,और इस आदेश को मीडिया तक में नहीं आने दिया गया था
किसी को पता ही नहीं चला कि सभी मुस्लिम दंगाइयों हत्यारो डकैतों पर से मुकदमा वापस ले लिया गया है ,और इसमें एक ही मकान में 48 हिंदुओं को जिंदा जलाकर मारने वाले मुसलमानो का भी नाम है डकैती के आरोपियों का भी नाम है और कत्ल के आरोपियों का भी नाम है । फाइल में यह भी खुलासा हो रहा है की जांच के नाम पर सिर्फ लीपापोती की गई फाइल में किसी भी जांच अधिकारी का बयान दर्ज नहीं है किसी भी गवाह का बयान दर्ज नहीं है। इसीलिए हिंदुओं याद रखना जब भी तुम INDI गठबंधन को वोट देते हो तुम अपनी बर्बादी और अपने मौत के परवाने पर खुद ही दस्तखत करते हो तुम्हारी मौत और बर्बादी तय है
#SambhalKaSach