कांग्रेस को सनातन से "हिंदुओं" से कितना प्यार है ये तो देश ही नहीं दुनिया का बच्चा बच्चा समझता है फिर भी यदि कोई कांग्रेस को सनातन विरोधी बोल दे तो ये बिलबिलाने लगते है। INDI गठबंधन की पार्टियां सनातन को खत्म करने की बातें कर चुकी है और कांग्रेस भी चुन चुन कर ऐसे लोगों इकट्ठा करती है जो सनातन का अपमान करते हों ...👇
कांग्रेस पार्टी ढूंढ ढूंढ के खोज खोज कर सनातन विरोधियों को अपनी पार्टी में शामिल कर रही है। अब उस रतन लाल को कांग्रेस में शामिल किया गया है जो ज्ञानवापी मामले में शिवलिंग का अपमान करता है। खबरदार यदि किसी ने कांग्रेस को सनातन विरोधी पार्टी बोला तो जर्मन शेफर्ड कुत्ता छोड़ दिया जायेगा।