मुंबई में हिन्दी भाषी समाज के पक्ष में नितेश राणे संकटमोचक बनकर आगे आएं हैं. महाराष्ट्र की राजनीति में पहली बार, राज ठाकरे को किसी ने टिट फोर टैट की स्टाइल में जवाब दिया है.नितेश राणे ने कहा : हिन्दू को मारा गया है. वो दुकानदार हिन्दू था. हिम्मत है तो दक्षिण मुंबई के नल बाजार या मोहम्मद अली रोड में जाकर मराठी बुलवा कर दिखाओ,
दम है तो वहां किसी को कान के नीचे मार कर दिखाओ. गरीब दुकानदार को क्यों मारते हो. जावेद अख्तर और आमिर खान के मुंह से मराठी निकालने की हिम्मत है ?नितेश राणे के इस फायर बयान के बाद राज ठाकरे खामोश हैं. उन्हें समझ नही आ रहा इस बयान का कैसे काउंटर किया जाए.