मंदिर में इस्लाम का प्रचार, अल्लाह के बारे में बताना कोई अपराध नहीं… कर्नाटक हाई कोर्ट ने तीन मुस्लिमों के खिलाफ खत्म की FIR हिन्दुओं ने कहा था- धर्म बदलने पर दे रहे थे दुबई में नौकरी का लालच । क्या मस्जिदों और चर्च आदि में भी हिंदुओं को जाकर सनातन का प्रचार नहीं करना चाहिए? जब मंदिर में अल्लाह के बारे में बोल सकते है तो मस्जिद और चर्च में भी भगवान के प्रचार किया जा सकता है
हिंदू संगठनों को चाहिए कि हमारे महान कोर्ट के इस महान सेकुलर आदेश को आधार मानते हुए चर्च और मस्जिदों में भी तुरंत प्रभाव से सनातन धर्म का प्रचार प्रारंभ करें। आशा है इससे किसी को कोई परेशानी नहीं होगी बल्कि प्रसन्नता होगी कि सेकुलरिज्म को आगे बढ़ाया जा रहा है।लेकिन क्या हमारे महान बड़े-बड़े हिंदू संगठनों में इतनी हिम्मत है???
Opindia की रिपोर्ट