Sc st एक्ट का दुरुपयोग भारत में कोई नया मामला नहीं है लेकिन लखनऊ कोर्ट के एक फैसला जरूर एक नया इतिहास है जिसके तहत न्यायाधीश ने SCSt एक्ट का दुरुपयोग करने वाले एक वकील को 10 साल 6 माह की सजा सुनाई और 2.t lakh का जुर्माना ठोका... इस वकील ने 1 नहीं 2 नहीं 20 फर्जी मामले दर्ज किए वो भी केवल निजी दुश्मनी निकलने के लिए
देश में ऐसे अनेकों मामले होते है जहां SC st act और अन्य भी कई कानूनों का दुरुपयोग किया जाता है क्योंकि दुरुपयोग करने वालों कर कठोर कार्यवाही का प्रावधान या उदाहरण नहीं है। ये मामला जरूर एक अच्छा उदाहरण बनेगा यदि ऊपरी अदालतों ने इस मामले में कोर्ट के आदेश को जारी रखा या और कठोर कार्यवाही की
जज साहब ने ऑर्डर में कहा "कभी-कभी बहुत चतुर शिकारी भी शिकार करते समय ऐसी चाल चल देता है, जिसमें आगे चलकर अपने द्वारा बुने हुए जाल में वह खुद फंस जाता है…' ये लाइनें कोर्ट में वकील को सजा सुनाने के दौरान जज ने अपने फैसले में लिखी है. यह वकील झूठे केस लिखाकर लोगों को प्रताड़ित कर रहा था."