ये अत्यंत ही गंभीर और चिंता जनक खबर है.. खबर भले ही भोपाल की है लेकिन सतर्क पूरे देश को होना है... किस प्रकार जेहादियों द्वारा रेकी की जा रही है, जेहाद के लिए प्रशिक्षण आदि हो रहा है और तरह तरह के जेहाद किए जा रहे हैं ये किसी से छुपा नहीं है। अब भोपाल से जो खबर आई है वो आपको सतर्क होने का एक और अवसर दे रही है..
भोपाल में कट्टरपंथी संगठन HUT पनप रहा था जिसके 16 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है... और यह सदस्य हमारे ही बीच रहने वाले जिम ट्रेनर, टीचर, दरजी, मजदूर, ड्राइवर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, कंप्यूटर टेक्नीशियन, व्यवसाई, आदि है। इनका एक ही लक्ष्य बस हिंदुओं के खिलाफ "जेहाद"। हिंदुओं को यदि सुरक्षित रहना है तो इस जेहादी मानसिकता से सतर्क रहना होगा और इनका बहिष्कार कर इनकी फंडिंग रोकनी होगी अन्यथा आप का पैसा आपके लिए ही खतरा बनेगा..