देश इस समय किस परिस्थिति में है यह हम सभी बहुत अच्छे से समझ रहे हैं यहां एक ऐसे एजेंडाधारीयों का गुट भी है जो अब आतंकी मुल्क पाकिस्तान को बचाने का प्रयास कर रहा है और अपने आप को सबसे बड़ा देशभक्त तथा बहुत बड़ा समझदार बताने का प्रयास कर रहा है। कुछ तो अपने आप को फौजी फैमिलायों से बिलॉन्ग करता हुआ दिखा रहे हैँ.. लेकिन राष्ट्रवादियों को ऐसे लोगों की सच्चाई पता होनी चाहिए... इस post में हम बस एक की सच्चाई आपको दिखाएंगे बाकियों की आप खुद समझ अथवा खोज सकते हैँ 👇
यह है विनोद कापड़ी जो कभी मोदी जी को युद्ध डिक्लेअर करने का सुझाव देता था और आज यही बंदा जब युद्ध हो रहा है तो देश के लोगों का और सेना का मनोबल गिराने का प्रयास कर रहा है युद्ध को गलत बता रहा है, युद्ध को विभीषिका का नाम दे रहा है और जो लोग युद्ध चाहते हैं उन्हें रक्तपिपासु बोल रहा है... अब ऐसे दोगलों को आप क्या कहेंगे? ध्यान रहे जब शत्रु कोइ विकल्प ना छोड़े तो शांति का अंतिम विकल्प युद्ध ही होता है और वह युद्ध भी तब तक जब तक शत्रु का संपूर्ण नाश ना हो जाए जैसे "महाभारत"