पहलगांव में कैंडल मार्च निकाला जा रहा...!और थोड़ी देर में मुस्लिमो द्वारा हिन्दुओं को बचाने वाली खबरें आयेगी....!!फिर गंगा जुमानी तहजीब वाला माहौल बनाया जायेगा.....!!!फिर हयुमन चेन वाला एंगल जुबैर लेकर आयेगा.....!!!!हमे तथाकथित सेक्युलरिस्टो द्वारा कुछ अच्छे मुसलमानों के त्याग और बलिदान याद दिलाये जायेंगे......!!!!! 👇देखो ये नौटंकी 1%भी दुख का भाव किसी के चेहरे पर नहीं दिखेगा हां ध्यान से देखिए तो खुशी जरूर झलकेगी
यह अच्छे मुसलमान कहां है???जो हमने तो देखे नहीं...???नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह साहब, मनोज सिन्हा साहब,बिना हिचक के और बिना देरी के कठोर से कठोर कार्रवाई शुरू करो ।इससे पहले की पूरी दुनिया हमें कायर की औलाद कहें और हिंदुओं कुछ भी नहीं कर सकते तो कम से कम कट्टरपंथियों का पूर्ण बहिष्कार का संकल्प लो और संकल्प को पूर्ण निष्ठा से निभाओ.. कुछ ही समय में जेहाद और आतंक की कमर टूट जाएगी...और ऐसा नहीं किया तो लूटती रहेंगी हिंदू बेटियां, शिकार होता रहेगा हिंदू समाज...