ये वीडियो थाईलैंड का बताया जा रहा है जिसने अदभुद तरीके से मां काली को पूजा की जा रही है। भारत में ही अनेकों लोग ऐसे हां जिन्हें पूजा पाठ में अंधविश्वास नजर आता है क्योंकि उन्हें खुद कर ही विश्वास नहीं होता... ये वीडियो देखकर आपको अत्यंत हर्ष होगा यदि आप सनातनी है और ईश्वर तथा ईश्वर की उपासना में विश्वास है
व्यक्ति यदि आध्यात्म की छत्रछाया में होता है तो वो सदैव प्रसन्न रहता है लेकिन ये बात वो नहीं समझाएंगे जिन्हें आध्यात्म का ज्ञान ही प्राप्त नहीं हुआ। आध्यात्म एक ऐसी शक्ति है जो आपको अपने आप से परिचित करवाती है जो आपके जीवन को सफल बनाती है। जो व्यक्ति आध्यात्म को नहीं समझता जिसे अध्यात्म का ज्ञान नहीं मिलता वो दया का पात्र है क्योंकि उसका जीवन ही व्यर्थ है .. लेकिन वो ये भी नहीं समझता 🤦♂️