तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार का खतरनाक चेहरा अब दुनिया के सामने है, तेलंगाना सरकार किस प्रकार केवल कुछ बड़े उद्योगपतियों को खुश करने के लिए या किसी और कारण से प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर रही है, एक पूरे जंगल का विनाश कर रही है और छात्रों पर लाठियां चलवा रही है। ये वही कांग्रेस है बुलडोजर कार्यवाही का विरोध करती है तथा भाजपा शाशित राज्यों में जंगल बचाने का ढोंग करती है। 👇 ये वीडियो सभी राष्ट्रप्रेमियों को जरूर जरूर देखना चाहिए
कांग्रेस के ऐसे घीलोने चेहरे को आखिर उनके समर्थक क्यों नहीं देख पाते? क्यों माननीय सुप्रीम कोर्ट भी कांग्रेस के ऐसे खतरनाक कृत्यों पर स्वतः संज्ञान नहीं लेता? कांग्रेस तेलंगाना में जो कर रही है वो विनाशकारी है, इसका दुष्परिणाम पूरे देश को आज नहीं तो कल भुगतना पड़ सकता है इसलिए केवल तेलंगाना ही नहीं पूरे देश में कांग्रेस के इस कुकर्म का पुरजोर विरोध होना चाहिए। दुर्भाग्य है कि NGT और अन्य पर्यावरण प्रेमियों को ना जाने कौनसा सांप सूंघ गया की वो जोशीले नजर नहीं आ रहे..तेलंगाना का घीलोना सच, कांग्रेस का दोगला और विनाशकारी चेहरा.. must watch video
April 08, 2025
0