खबर आ रही है कि बंगाल से हिंदू पलायन कर रहे हैं, शरणार्थी बनकर शरणार्थी शिविरों में खाना खा रहे हैं। इससे जुड़े कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है , बाकी सच्चाई क्या है ये तो सरकार और प्रशासन ही बताएंगे लेकिन इसका कारण क्या है ये विचारणीय है साथ ही भविष्य में देश के बाकी हिंदुओं के साथ क्या हो सकता है वो समझना चाहिए। वैसे ये भी कहा जा रहा है कि पीड़ित अधिकतर दलित, पिछड़े आदि है लेकिन एक रामजीलाल सुमन के लिए भौकाल मचाने वाली PDA कहीं गुम हो गई है.. राहुल बाबा से लेकर सभी विद्वान नेता , बुद्धजीवी, पत्रकार सब रूहअफजा के मजे के रहे हैं..
वैसे भाजपा भी कुछ खास कर नहीं पा रही बंगाल के हिंदुओं के लिए, ना कोई संगठन कुछ कर पा रहा और वहां की पुलिस तो क्या ही कर सकती है..? बताया जा रहा है कि वक्फ अमेंडमेंट के विरोध की आड़ में हिंदुओं पर हमले हो गए, हिंदुओं के घर जला दिए, दुकानें फूंक दी और अब हिंदुओं को पलायन के लिए मजबूर कर दिया। खैर देश के बाकी हिंदू चिंता ना करें , आप भाईचारा निभाइए और सेकुलर बनकर मौज कीजिए.. बाकी समय आगे जो दिखाएगा वो देख जाएगा
पश्चिम बंगाल के मालदा और मुर्शिदाबाद जिलों के हिंदुओं को अपना घर छोड़ने पर मजबूर किया जा रहा है।
जिनको कश्मीर फाइल्स एक झूठी कहानी लग रही थी, वे बंगाल फाइल्स को लाइव देख सकते हैं।
👇