Breaking News ममता बनर्जी के पुलिस और प्रशासन ने ही मुर्शिदाबाद हिंसा पर ममता बनर्जी के झूठ और मक्कारी की पोल खोल दी है और कोलकाता हाईकोर्ट में सच सच रिपोर्ट पेश कर दिया है। जानकार आप दंग रह जाएंगे कि किस प्रकार बंगाल में हिंदुओं के सफाई का खेला हुआ... इस सत्य को समझ पाए तो ठीक वरना यही खेला ऐसे ही आगे बढ़ेगा
बंगाल में हिंदुओं के अपने पड़ोसी मुसलमानों ने ही किया सारा खेल, हिंदुओं को मारा, लूटा, बलात्कार किए, घरों दुकानों को जलाया .. ये सब प्रशासन ने इनपुट होने के बावजूद होने दिया.... । हिंदुओं के साथ सुनियोजित खेला हुआ.. स्थानीय मुसलमानों ने, चुनी हुई सरकार ने , प्रशासन ने ही हिंदुओं के साथ खेला किया और अब ये सब सामने है... क्या अब भी हिंदू भाईचारा निभाएगा? क्या अब भी हिंदू प्रशासन, सरकार के भरोसे जीता रहेगा.. क्या करेगा हिंदू..?