ये JDU नेता मोहम्मद कासिम अंसारी है। नीतीश कुमार द्वारा वक्फ बिल का समर्थन करने के कारण, नाराज होकर कासिम अंसारी ने JDU से इस्तीफा दे दिया है। बिहार चुनाव से ठीक पहले कासिम अंसारी जैसे बडे नेता का जेडीयू छोड़ना नीतीश कुमार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। आपको बता दें कि कासिम अंसारी 2020 में विधायक़ी का चुनाव लड़े थे और उनको कुल 499 वोट मिले थे।
ये होता है धर्म / मजहब के प्रति समर्पण, हिंदू नेता, अभिनेता, बुद्धिजीवी कब समझेंगे..?
April 07, 2025
0