पिछले दो दिनों से आचार्य बालमुकुंद आचार्य जी को लेकर जयपुर शहर में एक मानसिकता का नंगा नाच हो रहा है और वह भी पूरी तरह है झूठ के आधार पर। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह झूठ कोई और नहीं बल्कि खुद मुस्लिम विधायक फैला रहे... वह एक कौम को भड़का रहे हैं और जयपुर की शांति के माहौल को कानून व्यवस्था को दुष्प्रभावित प्रभावित कर रहे हैं।👇देखिए सच्चाई और शेयर कीजिए ताकि ऐसे विधायकों पर कार्रवाई हो
विधायक बालमुकुंद आचार्य जी ने मस्जिद की सबसे निचली सीढ़ियों पर पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के पोस्ट को रौंदा लेकिन पाकिस्तान और आतंकवाद समर्थक लोगों को शायद यह बात राज नहीं आई इसलिए झूठ फैलाया जयपुर का माहौल बिगड़ और बालमुकुंद आचार्य जी के विरुद्ध षड्यंत्र रचा। विधायक जी मस्जिद में गए तक नहीं और उनपर जूते पहन मस्जिद में घुसने का आरोप लगा दिया तथा मुसलमानों को भड़काकर जयपुर में अशांति फैलाई गई... सरकार और प्रशासन को अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कार्यवाही करनी चाहिए चाहे वो आप आदमी हो या विद्यायक..
सांसद मंजू शर्मा जी ने बालमुकुंदाचार्य जी का समर्थनकर्ते हुए आतंक समर्थकों को लगाई लताड़