बहुत समझदार बनते हैं लोग ऑनलाइन शॉपिंग करके, अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे धोखेबाजों से समान खरीदकर.. देख लो कैसे ये लोग पैसे लेकर सस्ते के नाम पर नकली माल तुम्हे चिपका रहे है और तुम नदी खुशी से उन सामानों को असली समझकर इतरा रहे हो...😆😆😆😆
इन फर्जी कंपनियों पर तो कोई कार्यवाही होगी या नहीं इसकी जानकारी नहीं लेकिन शायद लोगों की अब आंखें खुल जाएं और इन फर्जी वाडा करने वालों से बच सकें। सोचिए आप कॉस्मेटिक का सामना, कोई टॉनिक, साबुन, शैंपू आदि मांगते है और वो डुप्लीकेट हुए तो उसका आपके और आपके परिवार के स्वास्थ्य पर कितना घातक प्रभाव पड़ेगा..? विचार जरूर कीजिएगा