अपने आपको तीनों लोकों का स्वामी/धरती का भगवान मानने वाले इन रामपाल महासय को देखिए इनके हमारे आराध्य देवी देवताओं के प्रति कितनी निम्न ( गिरी हुई ) स्तर की मानसिकता है ये हिंदुओं के लिए डूब मरने वाली बात है , मुसलमान तो हिंदुत्व के जगजाहिर विरोधी है किंतु ऐसे हिंदू तो हिंदू भी कहलाने के योग्य नहीं ये सिर्फ और सिर्फ हिंदू और हिंदुत्व के नाम पर कलंक ही हैं अन्य कुछ भी नहीं 😰
हमारी बात को कोई अन्यथा ना लेवे हमें/हिंदू को किसी भी धर्म मजहब पंत से कोई तकलीफ नहीं किंतु अगर कोई हमारे आराध्य देवी देवताओं पर कोई अभद्र टिप्पणी या अभद्र भाषा का प्रयोग करता है तो तकलीफ होती है,अपने सनातन वैदिक धर्म संस्कृति से संबंधित होने पर गर्व कीजिए,क्योंकि समूचे विश्व की कल्याण की कामना सिर्फ और सिर्फ सनातन वैदिक धर्म संस्कृति से जुड़े हुए लोगों द्वारा ही की जाती है अन्य किसी भी मजहब पंत या समुदाय से नहीं
ॐ नमो राघवाय
ॐ हं हनुमते नमः🙏🏻🌹