कल हमने आर्टिकल के माध्यम से सत्यिक सावरकर जी के बारे में बताया था जो एक हिंदुत्ववादी विचारक, वक्ता है और विनायक दामोदर सावरकर जी के पोते हैं जिन्होंने सोनिया के बेटे राहुल गांधी पर मानहानि का दावा किया हुआ है क्योंकि राहुल गांधी ने 2023 में लंदन को धरती पर खड़े होकर बड़ी ही बेशर्मी के साथ भारत माता के सपूत विनायक दामोदर सावरकर जी के प्रति अपनी कुंठित मानसिकता का परिचय देते हुए झूठ बोला था जिससे केवल सावरकर जी के परिवार को ही नहीं अपितु हर राष्ट्रवादी को मानसिक पीड़ा हुई लेकिन राहुल के खिलाफ मानहानि का केस केवल उनके पोते ने ही किया... और अब तक उस मामले में राहुल को सजा नहीं हुई..
राहुल ने कहा था कि सावरकर ने एक किताब में लिखा था कि उन्होंने और उनके पाँच-छह दोस्तों ने एक बार एक मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई की थी। इस दौरान उन्हें (सावरकर को) खुशी महसूस हुई थी। सात्यकी ने दावे का खंडन किया था और मानहानि की शिकायत दर्ज कराई थी। अब देश के अन्य लोगों ने केस तो नहीं किया लेकिन क्या सत्यीक जी के साथ खड़े होकर इस लड़ाई में उनकी हिम्मत भी नहीं बढ़ा सकते? जब तक दुस्साहसियों को सजा नहीं मिलेगी वो हमारे महान क्रांतिकारियों, पूर्वजों, वीर योद्धाओं को ऐसे ही अपमानित करते रहेंगे... इनके विरुद्ध हर देशवासी को खड़ा होना चाहिए.... 👇 केस तो फाइल नहीं कर सकते कमसे कम रीट्वीट तो कर सकते हैं...!Retweet maxxx..
https://x.com/Prashask_Samiti/status/1904457956223262841?t=5dKHKcN1jZFAIrG3KaASQA&s=19
Follow on Twitter @SatyakiSavarkar
Instagram : @SatyakiSavarkar
अपनी शिकायत में सात्यकी ने कहा कि राहुल गाँधी ने जानबूझकर सावरकर के खिलाफ झूठे और बदनाम करने वाले आरोप लगाए। इसके कारण सावरकर और उनके परिवार को मानसिक पीड़ा हुई। इस मामले में अभी तारीखें मिल रही है लेकिन दूसरी तरफ राहुल और इसका इको सिस्टम कोर्ट की कार्यवाही को बाधित करने के लिए काम पर लग गया है.. जिसकी जानकारी है अगले आर्टिकल में देंगे..
हाल ही में महाराणा प्रताप के पितामह राणा सांगा को लेकर सदन में समाजवादी पार्टी के महामूर्ख नेता द्वारा अपमानजनक टिप्पणी की गई... और ऐसे ही ये हमारे सभी गौरवों को अपमानित करते रहेंगे यदि हम खामोश रहे और अपमान सहते रहे।