नीचे की आग की तस्वीरें मूलतः डेनमार्क, बुल्गारिया, थाईलैंड, इंग्लैंड, बर्लिन, नॉर्वे, पेरिस, हल्द्वानी, स्वीडन, ढाका, म्यांमार, जर्मनी, श्रीलंका, पाकिस्तान और दिल्ली की है।यह अलग-अलग जगह की और अलग-अलग देश की तस्वीरें हैं लेकिन इन तस्वीरों में एक बात कोमन यह है कि हर देश में यह आग शांतिधूर्तों के द्वारा लगाई गई है।
अलग-अलग जगह पर आग लगने के अलग-अलग कारण हो सकते हैं लेकिन जहां पर उनकी आबादी है वहां पर आग लगने का कारण सिर्फ वही होते हैं।जिन देशों ने दिल खोलकर इनका स्वागत किया आज ये उन देशों को दिलों को लगातार जख्मी कर रहे हैं..अगर अपने ही देश की बात करें तो तुष्टिकरण से तृप्तिकरण तक चाहे कुछ भी कर लो.. हासिल कुछ नहीं होगा..
🔥☹️😡