इस्लाम तो 1400 साल पहले आया है।लेकिन हमारे पुराण 5000 साल पहले लिखे गए।उन पुराणों में भी संभल का उल्लेख है कि वहां श्री हरि विष्णु का 10वां अवतार होगा।1526 में संभल में विष्णु जी का मंदिर तोड़ा गया और 1528 में अयोध्या में रामलला का मंदिर तोड़ा गया।जबरन किसी की चीजों पर कब्जा कर के आस्था को रौंदा जाएगा तो ये स्वीकार्य नहीं है।संभल में पूरी तैयारी चल रही है, हम हमारी एक-एक इंच जमीन वापस लेंगे। : योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
योगों आदित्यनाथ जी ने जो बातें कही वो कोई अपने मन से बनाकर नहीं कही अपितु जो सच्चा इतिहास है वही बयां किया है। जरूरी है को हर हिंदू को अपना इतिहास पता हो ताकि वो सही और गलत की पहचान सही से कर सके।