मामला आगरा उत्तर प्रदेश का है जहां पुलिस ने रेड मारी। बबलू और फरमान के घर छपा मारने पर पुलिस ने पाया कि अवैध रूप से पशुओं को काटा जा रहा है और मांस के साथ साथ चर्बी से देशी घी बनाकर भी बेचा जा रहा है। आप सोचिए देशी घी जो सेहत के लिए जरूरी है जो पूजा के लिए अनिवार्य है वो यदि चर्बी से बन रहा है तो....
घी , तेल शरीर के लिए अत्यंत आवश्यक है लेकिन यदि वो नकली हों तो उतने ही घातक हो जाते है इसलिए लोगों को चाहिए कि घी और तेल लेने से पहले ठीक से जांच करे । ब्रांड के नाम पर भी धांधली चल रही है। जहां तक हो सके घी गौसेवकों से संपर्क कर उनसे ही लें और तेल भी कच्ची घानी का प्राप्त किया जा सकता है। समिति द्वारा भी अपने गौसेवक साथियों के माध्यम से शुद्ध घी, तेल तैयार कर देशभर में पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। समिति से संपर्क कर शुद्ध, सात्विक उत्पाद प्राप्त करने हेतु 👉 इस नंबर पर व्हाट्सएप कर सकते हैं 9324796471