मैजिशियन कुलदीप मिश्रा को फ्रॉड बताया जा रहा है। कटी विडियो शेयर कर कुछ स्वघोषित पत्रकार और इन्फ़्लुएंसर बहुत बड़े खोजी पत्रकार बन रहे हैं। कटी वीडियो डालकर फैक्ट चेकर बनकर कह रहे हैं-- "ये देखो मिश्रा जी नारियल को हवा में उड़ा रहे हैं। जबकि साफ़-साफ़ दिख रहा है वो धागे से बंधा हुआ है।"मतलब इतना बड़ा नेशनल मीडिया मूर्ख है जो उसे उसकी प्रोडक्शन टीम को ये धागा नहीं दिखाई दिया?😂
दरअसल, मिश्रा जी और उनिए साथ अन्य लोग चैनल में बैठकर ख़ुद एक पाखंडी की पोल खोल रहे थे, जो दावा कर रहा था नारियल हवा में उड़ाने की। मिश्रा जी साफ़-साफ़ कह रहे हैं कोई भी नारियल या नीबू हवा में नहीं उड़ा सकता। उसे इनविजिबल धागे की मदद से उड़ाया जाता है। और फिर ख़ुद करके बता रहे हैं। पूरा वीडियो देख लीजिए। लेकिन धन्य है सोशल मीडिया के अंध-फैक्टचेकरों😂😂। अपनी पत्रकारिता और इन्फ़्लुएंसरगीरी का मजाक बनवा कर रख दिया है
।