लखीमपुर - दिल्ली में जेएनयू छात्रा व BAPSA की अध्यक्ष प्रियांशी आर्या द्वारा ब्राह्मण, वैश्य व क्षत्रिय समाज को जेएनयू यूनिवर्सिटी में अपने संगठन के कार्यक्रम में अपशब्द कहने व इन सभी को जूते से मारने की बात कहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक खीरी को श्री राजपूत करणी सेना द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किए जाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया
प्रार्थना पत्र देते समय राकेश सिंह (जिलाध्यक्ष),विवेक कुमार सिंह (जिलाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ),संजय कुमार सिंह (उपाध्यक्ष),विक्रम सिंह उपाध्यक्ष (विधि प्रकोष्ठ) व अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे
देश में जातिवाद का जहर घोलने वालों, देश को अस्थिर करने का प्रयास करने वालों, संविधान को आड़ में संविधान को तार तार करने वालों के विरुद्ध देश के एक एक राष्ट्रप्रेमी को एकजुट होकर आगे आना चाहिए। यदि आज इन नीले कबूतरों को ऐसे ही आजाद छोड़ा गया तो ये देश भर में ऐसे ही अपना नीला जहर फैलाते रहेंगे और देश को बर्बाद कर देंगे , इसलिए जरूरी है कि हर एक सामर्थ्यवान व्यक्ति, हर एक समृद्धिशाली संगठन आगे आए और देश के कोने कोने में ऐसे दुष्ट प्रवृति के लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग करे... ध्यान रहे यदि हम चुप रहे तो ये चुप्पी हमारी नपुंसकता की सूचक होगी जिसका परिणाम अत्यंत भयानक होगा।
सम्बंधित वीडियो⤵️