देश के सबसे बड़े ऑनलाइन सेलर्स अमेजन / फ्लिपकार्ट (Amazon / Flipcart ) हैं सबसे बड़े धोखेबाज जो आपको डिस्काउंट के नाम पर बेच रहे हैं नकली समान यानी आपको बना रहे हैं मूर्ख और आप खुशी खुशी बार बार इनसे मूर्ख बनते भी जा रहे हैं... अब इस खबर के बाद शायद आपकी आंख खुले और आप आगे से मूर्ख बनना बंद करें..
BIS ने अमेजन / फ्लिपकार्ट के गोदामों पर छापे मारे जहां उन्हें नकली सामानों का सागर मिला , 3500 से ज्यादा प्रोडक्ट जप्त किए गए। सोचिए किस प्रकार से ऑनलाइन कंपनियां छोटे दुकानदारों का काम तो छीन ही रही हैं साथ ही उपभोक्ता को भी बेवकूफ बनाकर नकली सामन देकर चुना लगा रही है।उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय से गुरुवार को जारी एक बयान के अनुसार, भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बेचे जा रहे घटिया सामान के खिलाफ कार्रवाई के तहत अमेजन और फ्लिपकार्ट के गोदामों से ऐसे सामान जब्त किए हैं, जिन पर अनिवार्य आईएसआई मार्क नहीं था या जिन पर नकली आईएसआई लेबल लगे थे।
बयान में कहा गया है, “बीआईएस ने 19 मार्च को दिल्ली के मोहन को-ऑपरेटिव इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित अमेजन सेलर्स प्राइवेट लिमिटेड के गोदामों में तलाशी और जब्ती अभियान चलाया। यह अभियान 15 घंटे से अधिक समय तक चला और बिना आईएसआई मार्क वाले और नकली आईएसआई लेबल वाले 3,500 से अधिक प्रोडक्ट जब्त किए गए। जब्त किए गए उत्पादों में गीजर, फूड मिक्सर और दूसरे बिजली के उपकरण शामिल थे, जिनका कुल अनुमानित मूल्य लगभग 70 लाख रुपये है।”