♨️ब्रेकिंग न्यूज: सम्भल: सैयद सालार मसूद गाजी के नाम पर हर वर्ष लगने वाले नेजा मेला की पुलिस ने नहीं दी इजाजत। ASP बोले: कोई कुरीति सालों से चली आ रही है तो उसे बदलने की जरूरत है। महमूद गजनवी के भांजे मसूद गाज़ी ने भारत में क्रूरता की थी, ऐसे लुटेरे-हत्यारे की याद में नहीं होगा कोई मेला - संभल एएसपी
काश यही सोच पूरे देश के प्रशासन की हो और लुटेरों, मिशनरियों आदि का प्रचार उनकी याद सब बंद हो। ASP साहब की इस हिम्मत और जज्बे को आप क्या कहेंगे...