50 वर्ष की आयु में.... 17 वा बच्चा, वह भी सरकार की सहायता से, सरकारी एम्बुलेंस में...उम्मीद है सरकार रु 6000/- भी देगी ! फ्री में कुछ दिन सरकारी अस्पताल के आथित्य सत्कार की सुविधा भी लेगा,मोहतरिमा...प्रसूता की सबसे बड़ी संतान की आयु 32-33 वर्ष तो होगी ही !! इंशाअल्लाह 18वे,19वे...20वे... में भी सरकार... मदद के लिए आगे रहेगी...
बड़ी कोशिश की कि 17वे.... बच्चे यानी बेटी के पिता इमामुद्दीन की फोटो मिल जाये... लेकिन नहीं मिली ! सरकार को इमामुद्दीन को पुरुस्कार देना चाहिए.... राशनकार्ड में अब यूनिटों की संख्या 19 हो गई है... प्रधानमंत्री आवास तो मिल ही गया होगा... अल्पसंख्यक वाले वजीफे सभी बच्चों को मिलते ही होंगे... मिडडे मील...और फ्री अनाज की सुविधा भी ली ही जा रही होगी... यह 17 बच्चे आगे चलकर कितने बच्चे पैदा करंगे...ऐसे 19 सदस्यों वाले....वाले लाखों परिवार हैं,जनाब !! यह 17 बच्चे कितने बच्चे पैदा करेंगे ? ज़रा हिसाब लगाओ.... कलेजा कांप जाएगा...बाबू !!