कुंभ को लेकर जो लोग पीड़ित थे और लगातार कुंभ को बदनाम करने का प्रयास कर रहे थे जो लोग हिंदुओं को ज्ञान बांट रहे थे वह एक विशेष समुदाय को खुश करने के लिए इफ्तार पार्टी के मजे उठा रहे और देखिएगा इन पूरे 30 दिनों में ऐसी कोई बात नहीं करेंगे जिससे इनके चाहे थे वोटर को बुरा लग जाए..। हिंदुओं आखिर कब तक जाति के नाम पर ऐसी सोच का साथ देते रहे तब समझोगे...?
हम नहीं कहते कि उनके त्योहारों में सहभागी मत बनो लेकिन हिंदुओं के त्योहारों को अपमानित भी तो मत करो। अपना जहर हिंदू रीति रिवाज हो और परंपराओं पर उगलना बंद करो। आखिर क्यों सेकुलरिज्म के नाम पर हिंदुओं का ही अपमान किया जाता रहेगा और एक विशेष समुदाय को खुश करने के लिए किसी भी हद तक चले जाओगे..! #WakeUpHindus