ये अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत में इस राष्ट्रद्रोही मानसिकता को पनपना दिया गया और आज यह मानसिकता इतनी बढ़ती जा रही है कि देश के लिए खतरा बनगई है। वर्तमान सरकार / प्रशासन को इस सोच को बारीकी से समझकर इसके आतंक का अंत करना चाहिए अन्यथा ये दुष्ट इस देश को पूरी तरह जला देंगे
कट्टरपंथी ताकतों का इतिहास यही है, 1983 के मैच में भी इस मानसिकता ने फैलाया था आतंक
March 12, 2025
0
मऊ में जेहादियों ने दंगा फसाद किया जिसे लेकर कुछ धूर्त किस्म के लोग जस्टिफिकेशन देने के काम कर रहे हैं लेकिन सच ये है कि जो हुआ वो सोची समझी साजिश थी और ये सब कट्टरपंथी ताकतों के राजनीतिक लाभ के लिए किए गए पोषण का नतीजा है। सुधांशु जी ने बताया कि जो हुआ वो शुरुआत नहीं हैं बल्कि 1983 में भी का कट्टरपंथी मानसिकता ने राष्ट्रद्रोही सोच का प्रमाण दिया था