एक वीडियो जानकार वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक मुस्लिम महिला एक व्यक्ति की जानकर पिटाई कर रही है और लड़का इस बार छोड़ दो ऐसा बोल छूटने का प्रयास कर रहा है लेकिन आस पास के लोगों की आवाज आ रही है कि तू ऐसा ही करता है तेरे साथ सही हो रहा है... लेकिन खास बात ये हैं कि वीडियो भेजने वाले लोग पिट रहे मनचले की पहचान नहीं उजागर कर रहे ... क्यों..?
ये घटना बेकनगंज इलाके की हैं जहां एक मुस्लिम महिला द्वारा एक मनचले को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरोप है कि युवक ने महिला के साथ छेड़खानी कर रहा था। गुस्साई महिला ने युवक को कॉलर पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। युवक हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा, लेकिन महिला नहीं मानी और 50 सेकंड में करीब 14 थप्पड़ जड़ दिए। वहीं किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया एक्स पर पुलिस को टैग कर दिया। आरोपी की पहचान "अदनान" पुत्र "अब्दुल माबूद" के रूप में हुई है। खास बात और जान लीजिए कि अब इसके घर वाले इसे मानसिक रूप से बीमार बता रहे हैं...🤷