मामला थाना कोतवाली देहात बलरामपुर उ. प्र. क्षेत्र के ग्राम छोटा धुसाह मोहल्ले का है जहां पीड़ित हिन्दू ने कहा सालों पहले ग्रामीण व प्रधान के कहने पर दिया था 5,फिट का रास्ता अब 15,फिट रास्ता दबंग भू माफिया नौशाद अली पुत्र शौकत अली ग्राम छोटा धुसाहकर रहे हैं कब्जा, जिस जिहादी का खुद का मकान ग्राम समाज के जमीन पर बना हुआ है और गांव की अन्य ग्राम समाज की जमीन भी कब्जा किए हुए हैं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हिंदू व्यक्ति अपनी ही जमीन बचाने के लिए लड़ रहा है और प्रशासन की ठोकरें खा रहा है लेकिन उसे न्याय नहीं मिल पा रहा जिस कारण अंततः उसने मीडिया के सामने अपना दुखड़ा रोया ताकि हो सकता योगि जी तक या किसी अच्छे अधिकारी तक बात पहुंचे ... हम हिंदुओं को इस व्यक्ति मदद करनी चाहिए और वीडियो को जमकर फैलाना चाहिए...
👉योगी राज में भी आखिर कब तक 🚩हिन्दुओं🚩 को प्रताड़ित किया जाएगा.
पूरा मामला
👉गाटा संख्या 249 प्रार्थी की जमीन है और 250 ग्राम समाज की जमीन है जिस पर विपक्षी भू माफिया नौशाद अली पुत्र शौकत अली का घर बना हुआ है और पिछले प्रधान गजेन्द्र पांडेय जी के द्वारा सबकी सहमति से 249 गाटा संख्या से 5 फिट का रास्ता विपक्षी भू माफिया नौशाद अली को दिया गया था पर 24-02-25 को विपक्षी भू माफिया जबरन 249 गाटा संख्या में घुस कर 15 फिट बढ़ा कर 20 फिट का रास्ता बनाने की जबरदस्ती कर रहा हैं कोतवाली देहात बलरामपुर जाने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई और फिर 25-02-25, 26-02-25, 27-02-25, 28-02-2025 को फिर से भू माफिया नौशाद अली पुत्र शौकत अली अपने 5 भाई और स्थानीय भीड़ एकत्रित करके 2 ट्राली 3 ट्राली मिट्टी रोज गिरवा रहा है और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी देता है, स्थानीय देहात कोतवाली बलरामपुर जा कर शिकायत करने पर SHO sir बोले हल्का के सिपाही को बोल दे रहे वो मना करवा देगा और हल्का सिपाही बोल रहे उसको हम नहीं रोकवा सकते हैं।
👉इसमें हल्का के ग्राम प्रधान, लेखपाल, तहसीलदार और पूरा कोतवाली देहात बलरामपुर के भी विपक्षी भू माफिया नौशाद अली पुत्र शौकत अली के हाथ बिके हुए हैं जिससे प्रार्थी को कोई भी मदद नहीं मिल पा रही है प्रार्थी दर दर की ठोकरें खा रहा है।
👉प्रार्थी को पैरालाइस, शुगर और बीपी का मरीज हैं इसलिए प्रार्थी को मानसिक प्रताड़ित भी कर रहा हैं कि किसी भी तरह से दबा धमका के अपना 20 फिट का रास्ता बना लें।
👉इस विपक्षी भू माफिया नौशाद अली पुत्र शौकत अली को 5 फिट का रास्ता भी नहीं मिलना चाहिए😡 👉प्रार्थी हिन्दू मित्र को स्पोर्ट के लिए और भू माफिया पर सख्त कार्रवाई के लिए कमेंट कीजिए और शेयर करे कीजिए ताकि ये संदेश माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी तक पंहुचे और इस हिन्दू मित्र को न्याय मिल सके।🙏✊✊🛕🚩🛕जय श्री राम 🛕 🚩 🚩
साभार
https://x.com/sun_dipa/status/1895010996961374540?t=IVXuScFXia5mEPSpgs9Gzw&s=19
🙏🛕🚩🚩🚩🚩🚩🚩