तुम चाहते तो यह भी लिख सकते थे कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की संसद महुआ माजी जी के कार एक्सीडेंट में घायल होने का समाचार चिंताजनक है लेकिन तुमने जानबूझकर यह लिखा कि “महाकुंभ से लौटते हुए" क्योंकि तुम्हें यह बताना था कि उनका एक्सीडेंट महाकुंभ की वजह से हुआ है
तुमने यह भी नहीं बताया कि जब एक्सीडेंट हुआ तब कार उनका नाबालिक बेटा चल रहा था अब समझ में आया कि योगी जी किन सूअर और किन गिद्धों की बात कर रहे थे ?? जनता को हर बात से ऊपर उठाकर ऐसी घृणित मानसिकता को समझना चाहिए और सबक के सीखना चाहिए