पंजाब : ईसाई मशिनरियों के कन्वर्जन का षड्यंत्र, 2 वर्ष में 3.5 लाख लोगों का कन्वर्जन, कई जिलों में डेमोग्राफी चेंज जैसे हालात। अत्यंत विचारणीय है कि आखिर पंजाब में चल क्या रहा है आखिर वहां की सरकार किस प्रकार का खेल रच रही है क्यों कन्वर्जन पर किसी प्रकार का प्रबंध नहीं लगाया जा पा रहा क्या पंजाब के साथ कुछ बड़ा हो रहा है?
यह वीडियो देखकर आप चौंक जाएंगे लेकिन जब सत्ता गलत हाथों में होगी तो स्थिति ऐसे ही भयानक बनेगी। एक प्रकार से देश के अन्य राज्यों के लोगों के लिए ये सब आंखें खोलने जैसा है... यदि हमें अपने राज्यों को अपने लोगों को सुरक्षित रखना है और अंततः देश को सुरक्षित रखना है तो सही हाथों में सत्ता देने पर गंभीरता से विचार करना ही होगा....