5 दिन से मज़दूर सुरंग में फंसे हैं।भगवान करे कि सुरक्षित निकल जाएं क्योंकि बेचारे कांग्रेस की सरकार में इस तरह फंस गए। भाजपा की सरकार में होता तो अब तक हर दल्ला वहां कैमरे लेकर पहुंचा होता, कुछ दल्ले पर्यावरणविद बने होते कि कहां प्रोजेक्ट करना चाहिए या नहीं और कुछ दल्ले तो उनके मरने की कामना कर रहे होते।।
5 दिन से मजदूर टर्नल में फंसे.. क्या आपको पता चला ? नहीं ना ! क्यों..?
February 27, 2025
0
अभी हाल ही में एक टनल में मजदूर फंसे थे तो पूरे देश को पता चला था लेकिन अब वर्तमान में INDI शाशित राज्य तेलांगना में 5 दिन से मजदूर टनल में फंसे हैं लेकिन चारों तरफ शांति है... समझ रहे हैं न क्यों? क्योंकि तब जहां फंसे थे वो BJP शाशित राज्य था और अब indi शाशित राज्य ... इससे समझ सकते हैं कि मीडिया हो या सोशल मीडिया के इनफ्लुएंसर किसी को किसी की जान से मतलब नहीं सबको बस राजनीति करनी है