👆😡😱
ये खबर बहुत दर्द देती है, यह साबित करती है कि हिंदू एक बोरी चावल के लिए धर्म छोड़ देते है हमारे बहादुर पूर्वजों का बलिदान व्यर्थ हो गया है। वैसे इस खबर के अनुसार बासमती के जगह सदा चावल मिलने पर एक व्यक्ति ने ईसाइयत छोड़ दी... अर्थात पहले चावल के लिए ईसाइयत स्वीकार की होगी..
अब समझे❗मोदीजी क्यों ८० करोड़ लोगों को मुफ्त में बरसो से खाना दे रहे है ये बोरी चावल में धर्म परिवर्तन रोकने के लिए।यह इस बात का एक और संकेतक है कि मोदीजी सनातन के प्रति कितने प्रतिबद्ध हैं उस पर विश्वास करें और उसका समर्थन करें।
Note: इस खबर को कई जगह वायरल झूंठ बताया जा रह है लेकिन सच्चाई के कितनी निकट है ये तो सब समझ ही सकते हैं
⛔ एकजुट रहें ⛔