स्वीडन में मस्जिद के सामने कुरान जलाने वाले सलवान मोमिका की गोली मारकर हत्या!घर में घुसकर हथियारबंद शख्स ने सलवान को गोलियों से भूना।वारदात के समय सलवान मोमिका स्टॉकहोम में अपने घऱ में टिकटॉक पर लाइव था।इसी दौरान हथियारबंद पहुंचे शख्स ने सलवान को घर में घुसकर गोली मार दी।इससे मौके पर ही सलवान की मौत हो गई।
सलवान ने 2023 में कुरान की प्रतियां जलाई थी, जिसके बाद कई मुस्लिम देशों ने उनकी आलोचना की थी। जानकारी के अनुसार सलवान के माता पिता भी जेहादी आतंकियों के शिकार हुए थे इसलिए सलवान इस मजहब को अशांति का मजहब कहते थे और उनके हत्यारों ने उनको सही सिद्ध कर दिया